चीनी सामानों के बहिष्कार को लेकर दुकानदारों का बड़ा बयान, कहा- भारत में चीनी उत्पादों का बहिष्कार करना मुश्किल है क्योंकि…

चीनी सामानों के बहिष्कार को लेकर दुकानदारों का बड़ा बयान, कहा- भारत में चीनी उत्पादों का बहिष्कार करना मुश्किल है क्योंकि...

  •  
  • Publish Date - July 2, 2020 / 05:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा टिक टॉक, यूसी ब्राउजर सहित 59 चीनी मोबाइल एप्लीकेशन को बैन किए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। सरकार के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर चीनी सामानों का बहिष्कार किए जाने को लेकर मुहिम छिड़ी हुई है। भारत सरकार के इस फैसले का अमेरिका सहित कई देशों ने समर्थन भी किया है।

Read More: प्रदेश में आज 8 कोरोना संक्रमितों की मौत, 245 नए मामले आए सामने, हर जिले के ताजा आंकड़े यहां देखिए

वहीं दूसराी ओर देश की राजधानी दिल्ली के नेहरू प्लेस में कंप्यूटर और मोबाइल के स्पेयर पार्ट्स बेचने वाले एक दुकानदारों ने चीनी समानों का बहिष्कार करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। दुकानदार ने कहा है कि “चीनी उत्पादों का बहिष्कार करना मुश्किल है क्योंकि इन सामानों का भारत में निर्माण नहीं होता है। चीनी सामानों का ​बहिष्कार किए जाने से पहले सरकार को भारत में ऐसे सामानों को बनाने की अनुमति देनी चाहिए।

Read More: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सामने आई पूर्व सीएम उमा भारती की नाराजगी, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात…

गौरतलब है कि भारत सरकार ने बीते सोमवार (29 जून) को 59 एप पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसमें बेहद लोकप्रिय टिकटॉक और यूसी ब्राउजर भी शामिल हैं। प्रतिबंधित सूची में वीचैट, बीगो लाइव, हैलो, लाइकी, कैम स्कैनर, वीगो वीडियो, एमआई वीडियो कॉल- शाओमी, एमआई कम्युनिटी, क्लैश ऑफ किंग्स के साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म क्लब फैक्टरी और शीइन शामिल हैं।

Read More: शनिवार और रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, कल से दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, आदेश जारी