नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा टिक टॉक, यूसी ब्राउजर सहित 59 चीनी मोबाइल एप्लीकेशन को बैन किए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। सरकार के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर चीनी सामानों का बहिष्कार किए जाने को लेकर मुहिम छिड़ी हुई है। भारत सरकार के इस फैसले का अमेरिका सहित कई देशों ने समर्थन भी किया है।
वहीं दूसराी ओर देश की राजधानी दिल्ली के नेहरू प्लेस में कंप्यूटर और मोबाइल के स्पेयर पार्ट्स बेचने वाले एक दुकानदारों ने चीनी समानों का बहिष्कार करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। दुकानदार ने कहा है कि “चीनी उत्पादों का बहिष्कार करना मुश्किल है क्योंकि इन सामानों का भारत में निर्माण नहीं होता है। चीनी सामानों का बहिष्कार किए जाने से पहले सरकार को भारत में ऐसे सामानों को बनाने की अनुमति देनी चाहिए।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने बीते सोमवार (29 जून) को 59 एप पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसमें बेहद लोकप्रिय टिकटॉक और यूसी ब्राउजर भी शामिल हैं। प्रतिबंधित सूची में वीचैट, बीगो लाइव, हैलो, लाइकी, कैम स्कैनर, वीगो वीडियो, एमआई वीडियो कॉल- शाओमी, एमआई कम्युनिटी, क्लैश ऑफ किंग्स के साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म क्लब फैक्टरी और शीइन शामिल हैं।
Delhi: Shopkeepers in Nehru Place selling computer and mobile phone peripherals say, “boycotting Chinese products is difficult as there is less manufacturing in India. The government should increase manufacturing here to meet the demand.” pic.twitter.com/JPn1OCBX7x
— ANI (@ANI) July 2, 2020