इंफालः Shop Closed Latest News बीते कई महीनों से मणिपुर में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। एक राहत शिविर से छह लोगों के अपहरण और उसमें से तीन लोगों की हत्या के बाद से तनाव एक बार फिर से चरम पर पहुंच गया है। जिरिबाम जिले में तीन लोगों की मौत के सिलसिले में न्याय की मांग करते हुए लोगों ने शनिवार को राजधानी इंफाल में प्रदर्शन किया। देखते ही देखते भीड़ इतनी ज्यादा उग्र हो गई कि हिंसा पर उतर आई और मंत्री और विधायकों के घर पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद इंफाल पश्चिम (जिला) प्रशासन ने जिले में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया है।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यहां लामफेल सनाकेथेल इलाके में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री सपाम रंजन के आवास में भीड़ घुस गई। दूसरी ओर उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण मंत्री एल सुसिंद्रो सिंह के घर पर भी प्रदर्शनकारियों ने धावा बोल दिया। कुछ लोग घर के भीतर घुस गए। वहीं, बीजेपी विधायक आर के इमो के आवास के सामने एकत्र होकर नारेबाजी की। इमो मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दामाद भी हैं।
Shop Closed Latest News प्रदर्शनकारी तीन लोगों की मौत पर सरकार से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और अधिकारियों से 24 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार करने पर अड़े हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि टिडिम रोड पर प्रदर्शनकारी केशामथोंग के निर्दलीय विधायक सपाम निशिकांत सिंह से मिलने उनके निवास पहुंचे लेकिन जब उन्हें बताया गया कि विधायक राज्य में नहीं हैं। इसके बाद भीड़ ने उनके स्वामित्व वाले एक स्थानीय समाचार पत्र के ऑफिस भवन को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात मणिपुर-असम सीमा पर जिरि और बराक नदियों के संगम के करीब तीन शव बरामद किए गए। संदेह है कि ये तीनों शव उन छह लोगों में तीन के शव हैं जो जिरिबाम जिले से लापता हो गए थे। जिन तीन लोगों के शव मिले हैं उसमें एक महिला ओर दो बच्चों के शव हैं।
Read More : ISIS के आतंकवादियों ने यहां किया बड़ा हमला, एक साथ 13 लोगों को उतारा मौत के घाट, कई घरों में की आगजनी
विरोध प्रदर्शन के चलते मणिपुर के पांच घाटी जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है। जबकि सात जिलों में शनिवार शाम 5:15 बजे से दो दिन के लिए इंटरनेट बैन कर दिया गया है। ये जिले हैं- इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग, कांगपोकपी और चुराचांदपुर। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कि जिन जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है, वहां सभी दुकानें बंद रहेगी।