वन्यजीव नियमों का उल्लंघन हुआ तो कांतारा-2 की शूटिंग पर रोक लगा दी जाएगी: कर्नाटक के मंत्री

वन्यजीव नियमों का उल्लंघन हुआ तो कांतारा-2 की शूटिंग पर रोक लगा दी जाएगी: कर्नाटक के मंत्री

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 08:31 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 08:31 PM IST

बेंगलुरु, 20 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर बी. खांडरे ने सोमवार को चेतावनी दी कि निरीक्षण के दौरान अगर खुलासा हुआ कि हासन जिले में फिल्म ‘कांतारा-2’ की शूटिंग के दौरान निर्माण दल (क्रू) के सदस्यों ने नियमों का उल्लंघन करके वन्यजीवों या वनस्पतियों को नुकसान पहुंचाया है तो शूटिंग पर रोक लगा दी जाएगी।

सूत्रों ने कहा कि स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि ऋषभ शेट्टी अभिनीत फिल्म के क्रू ने शूटिंग के दौरान विस्फोटकों का इस्तेमाल करके हासन जिले के हेरुर गांव के गवीबेट्टा और उसके आसपास के इलाकों में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया है।

क्रू ने कथित तौर पर जंगल में भी काफी अंदर तक जाकर शूटिंग की है, जबकि शूटिंग की अनुमति गांव के चरागाह तक ही सीमित है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने वीडियो संदेश में चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘किसान पहले से ही जंगली हाथियों के हमलों से जूझ रहे हैं। वनों की रक्षा के लिए उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बावजूद, अधिकारी लापरवाह हैं। आगे होने वाले नुकसान को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।’’

यह असत्यापित वीडियो सोशल मीडिया पर भी प्रसारित हो रहा है।

इस बीच, विधान सौध में पत्रकारों के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए खांडरे ने कहा कि होम्बले फिल्म्स की टीम ने गावीबेट्टा और आसपास के संरक्षित वन के किनारे 23 दिन तक फिल्म की शूटिंग करने की अनुमति मांगी थी।

उन्होंने कहा कि हासन के उप वन संरक्षक ने इसके लिए सशर्त अनुमति दी है। खांडरे ने कहा, ‘‘हालांकि, मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि कांतारा की टीम शूटिंग के दौरान विस्फोटकों का इस्तेमाल कर रही है, जिससे वन्यजीवों को परेशानी हो रही है। इस बारे में जानकारी मिलते ही मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आज (सोमवार) उस जगह का दौरा कर स्थिति का जायजा लें।’’

खांडरे बीदर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।

उन्होंने कहा कि यदि फिल्म क्रू शर्तों का उल्लंघन करता है और वन्यजीवों या वनस्पतियों को कोई नुकसान पहुंचाता है, तो अधिकारी तुरंत शूटिंग रोककर कार्रवाई कर सकते हैं।

सोमवार को जारी आदेश में खांडरे ने वन, पर्यावरण एवं जीव विज्ञान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को यथाशीघ्र शूटिंग स्थल का दौरा करने का निर्देश दिया है।

सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने येसलूर पुलिस थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है।

भाषा जोहेब धीरज

धीरज