संजय राउत ने पूछा- मेरी पत्नी ने अपने दोस्त से 10 साल पहले 50 लाख का कर्जा लिया था, इसमें ED और भाजपा को क्या तकलीफ?

संजय राउत ने पूछा- मेरी पत्नी ने अपने दोस्त से 10 साल पहले 50 लाख का कर्जा लिया था, इसमें ED और भाजपा को क्या तकलीफ?

  •  
  • Publish Date - December 28, 2020 / 11:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

मुंबई: शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को ईडी से नोटिस मिलने के बाद संजय राउत की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। जहां एक ओर संजय राउत ने नोटिस मिलने के बाद ट्वीट कर कहा था कि आ देखें जरा किसमें कितना है दम! तो वहीं, आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और प्रवर्तन निदेशालय को आड़े हाथों लिया है।

Read More: विधानसभा में कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक बहुमत से पास, धान खरीदी को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा, सीएम भूपेश ने दिया जवाब

संजय राउत ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा है कि ये सब राजनीति से प्रेरित है, 10 साल पुराना एक केस ईडी ने निकाला है, हम मिडिल क्लास लोग हैं। मेरी पत्नी एक शिक्षिका हैं उसने अपने दोस्त से 10 साल पहले 50 लाख का कर्जा लिया था, इसमें ED और भाजपा को क्या तकलीफ है?

Read More: Year Ender 2020: आतंकवाद से मुख्यधारा तक, जम्मू-कश्मीर के युवकों ने कई कारणों से आतंक का रास्ता छोड़ा

मेरे पास एक साल से बीजेपी के परिवार से कुछ लोग आ रहे हैं, वो बार-बार मुझे ये कहने की कोशिश करते हैं कि ये सरकार हम किसी भी हालत में गिराने वाले हैं, हमारे पास केंद्र की सत्ता है, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स है।

Read More: विदेश में राहुल गांधी को सता रही किसानों की चिंता! कहा- किसान की आत्मनिर्भरता के बिना देश कभी आत्मनिर्भर नहीं बन सकता

रविवार को ईडी अधिकारियों ने कहा था कि वर्षा राउत से कहा गया है कि मुंबई में संघीय एजेंसी के समक्ष पेश हों। उन्होंने कहा कि यह तीसरा समन है। पहले दो बार समन किये जाने पर वह स्वास्थ्य कारणों से पेश नहीं हुई थीं। उन्हें धनशोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। ईडी वर्षा राउत से कुछ धन ‘‘हासिल’’ करने के बारे में पूछताछ करना चाहती है, जो बैंक से कथित तौर पर बेईमानी से निकाल लिए गए थे।

Read More: गिफ्ट में मौत और कोरोना दे गया सांता क्लाज! केयर होम के 150 से अधिक लोग हुए संक्रमित, अब तक 18 की मौत