Shivraj Singh Chouhan Speech Today

Shivraj Singh Chouhan Speech Today: केंद्र सरकार ने क्यों रोका ममता बनर्जी सरकार का पैसा? मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदन में दिया करारा जवाब

Shivraj Singh Chouhan Speech Today: केंद्र सरकार ने क्यों रोका ममता बनर्जी सरकार का पैसा? मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदन में दिया करारा जवाब

Edited By :   |  

Reported By: Vivek Pataiya

Modified Date: July 30, 2024 / 01:40 PM IST
,
Published Date: July 30, 2024 1:38 pm IST

नई दिल्ली: Shivraj Singh Chouhan Speech Today लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान लगातार देश के अहम मुद्दों पर चर्चा जारी है। मानसून सत्र के दौरान के आज सीएम शिवराज ने ग्रामीण विकास मंत्रालय से संबंधित सवाल पर जवाब दिया। मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मनरेगा को लेकर श्रीरामपुर से सांसद कल्याण बनर्जी के सवालों को जवाब दिया। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि क्यों केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार का फंड रोक दिया है।

Read More: Railway New Vacancy 2024: रेलवे में 7951 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, इच्छुक उम्मीदवार आज से इतने तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया 

Shivraj Singh Chouhan Speech Today कल्याण बनर्जी के आरोपों पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह हमारी प्रतिबद्धता है कि हम मनरेगा मजदूरों को 100 दिन का रोजगार दें, लेकिन जरूरी नहीं है, यह मांगने पर है। उन्होंने कहा कि कई परिवार ऐसे हैं, जो 50 दिन का रोजगार मांगते हैं। कोई 60 दिन का रोजगार मांगता है। जितने दिन जो रोजगार मांगता है, उसे उतने दिन का मिलता है। मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जरूरत पड़ने पर उस प्रावधान को और बढ़ाया जाएगा।

Read More: Contract Employees Regularization: संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर बड़ा फैसला, रक्षाबंधन से पहले एक साथ मिलेगी जिंदगी भर की खुशियां

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह योजना मजदूरों को रोजगार देने के लिए है। एक स्वर्गीय प्रधानमंत्री कहते थे कि एक रुपए भेजता हूं तो 15 पैसे पहुंचते हैं। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा। इस योजना का कोई दुरुपयोग और अनियमितता कर रहा है, फंड को डायवर्ट कर रहा है तो हम जनता के पैसे को खाने नहीं देंगे। हम वैसे लोगों पर जरूर कार्रवाई करेंगे। इसलिए ही पैसा रोका गया। पश्चिम बंगाल ने ये किया है। पश्चिम बंगाल ने योजनाओं का नाम बदला है। वहां की सरकार आरोपियों अधिकारियों को बचा रही है।

Read More: Amazon Great Freedom Festival Sale: इस दिन से शुरू होने जा रही अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी 80% की बंपर छूट

गौरतलब है कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद में कहा कि केंद्र सरकार की यह मैनेडेटरी ड्यूटी है कि मनरेगा मजदूरों को 100 दिन का काम उपलब्ध करवाए। यह कोई च्वाइस नहीं, इसे करना ही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों को 100 दिनों का काम नहीं दिया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में मनरेगा मजदूरों को 100 दिन का काम नहीं दिया जा रहा है।

Read More:  Sherlyn Chopra Hot Photos: एक्ट्रेस ने ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस में दिए किलर पोज, हॉटनेस देख दीवानें हुए फैंस… 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers