Reported By: Vivek Pataiya
, Modified Date: July 30, 2024 / 01:40 PM IST, Published Date : July 30, 2024/1:38 pm ISTनई दिल्ली: Shivraj Singh Chouhan Speech Today लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान लगातार देश के अहम मुद्दों पर चर्चा जारी है। मानसून सत्र के दौरान के आज सीएम शिवराज ने ग्रामीण विकास मंत्रालय से संबंधित सवाल पर जवाब दिया। मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मनरेगा को लेकर श्रीरामपुर से सांसद कल्याण बनर्जी के सवालों को जवाब दिया। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि क्यों केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार का फंड रोक दिया है।
Shivraj Singh Chouhan Speech Today कल्याण बनर्जी के आरोपों पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह हमारी प्रतिबद्धता है कि हम मनरेगा मजदूरों को 100 दिन का रोजगार दें, लेकिन जरूरी नहीं है, यह मांगने पर है। उन्होंने कहा कि कई परिवार ऐसे हैं, जो 50 दिन का रोजगार मांगते हैं। कोई 60 दिन का रोजगार मांगता है। जितने दिन जो रोजगार मांगता है, उसे उतने दिन का मिलता है। मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जरूरत पड़ने पर उस प्रावधान को और बढ़ाया जाएगा।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह योजना मजदूरों को रोजगार देने के लिए है। एक स्वर्गीय प्रधानमंत्री कहते थे कि एक रुपए भेजता हूं तो 15 पैसे पहुंचते हैं। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा। इस योजना का कोई दुरुपयोग और अनियमितता कर रहा है, फंड को डायवर्ट कर रहा है तो हम जनता के पैसे को खाने नहीं देंगे। हम वैसे लोगों पर जरूर कार्रवाई करेंगे। इसलिए ही पैसा रोका गया। पश्चिम बंगाल ने ये किया है। पश्चिम बंगाल ने योजनाओं का नाम बदला है। वहां की सरकार आरोपियों अधिकारियों को बचा रही है।
गौरतलब है कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद में कहा कि केंद्र सरकार की यह मैनेडेटरी ड्यूटी है कि मनरेगा मजदूरों को 100 दिन का काम उपलब्ध करवाए। यह कोई च्वाइस नहीं, इसे करना ही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों को 100 दिनों का काम नहीं दिया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में मनरेगा मजदूरों को 100 दिन का काम नहीं दिया जा रहा है।