देहरादून : Jageshwar Dham News : विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम मे खुदाई के दौरान अचानक जमीन के भीतर शिवलिंग मिला। शिवलिंग मिलने की सूचना पर भक्त भगवान शिव के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। मास्टर प्लान के तहत लाइटिंग के लिए केबिल बिछाने के दौरान श्रमिकों को जागनाथ मंदिर के ठीक पीछे एक शिवलिंग मिला है।
Jageshwar Dham News : श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर पुष्प अर्पित किए और रोली और चंदन चढ़ाकर शिवलिंग की पूजा अर्चना की। मंदिर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने कहा, बड़ी संख्या में लोग शिवलिंग के दर्शन करने आ रहे हैं। चूंकि यह लोगों की भक्ति और भावना से जुड़ा मामला है, इसलिए इस मामले में भविष्य की कार्रवाई का फैसला एएसआई को करना है।”
VIDEO | Ancient Shivling found during excavation at Jageshwar Dham in Uttarakhand’s Almora earlier today.
“The excavation process was underway at the temple complex when the Shivling was found by the workers. People in large numbers are coming to see the Shivling. Since this is… pic.twitter.com/wOiqcOL3UL
— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2024
जयपुर पुलिस ने सात बदमाशों को इलाके में घुमाया
2 hours ago