कर्नाटक: शिवकुमार ने विधानसभा उपचुनाव में जीत का श्रेय मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व को दिया |

कर्नाटक: शिवकुमार ने विधानसभा उपचुनाव में जीत का श्रेय मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व को दिया

कर्नाटक: शिवकुमार ने विधानसभा उपचुनाव में जीत का श्रेय मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व को दिया

:   Modified Date:  November 23, 2024 / 03:26 PM IST, Published Date : November 23, 2024/3:26 pm IST

बेंगलुरु, 23 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व के साथ-साथ पांच गारंटियों को दिया।

शिवकुमार ने कहा कि यह जीत 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव का आधार है और पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी।

कांग्रेस ने चन्नापटना, शिगगांव और संदूर विधानसभा सीट पर जीत हासिल की।

उपचुनाव 13 नवंबर को हुए थे और आज (शनिवार को) नतीजों की घोषणा हुई। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने शनिवार को संदूर विधानसभा क्षेत्र पर अपनी मजबूत पकड़ बरकरार रखी, जहां पार्टी उम्मीदवार ई. अन्नपूर्णा ने भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष बंगारू हनुमंथु को हराकर सीट जीत हासिल की।

चन्नापटना क्षेत्र में कांग्रेस के सीपी योगीश्वर ने जद (एस) उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को हराकर जीत हासिल की।

इसी तरह, कांग्रेस के यासिर अहमद खान पठान ने पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के बेटे भरत बोम्मई को हराकर शिगगांव विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की।

शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, “हमारी जीत के पीछे हमारी गारंटी, सिद्धरमैया का नेतृत्व, हमारे कार्यकर्ता और विधायक- बड़े कारण हैं।”

उन्होंने कहा कि यह चुनाव निखिल कुमारस्वामी या भरत बोम्मई नहीं हारे, बल्कि उनके परिजन केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी और भाजपा सांसद बसवराज बोम्मई हारे हैं।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा, “इस जीत के साथ अब हमारी विधायकों की संख्या 138 हो गई है। कुछ निर्दलीय भी हैं, लेकिन मैं यह नहीं बताऊंगा कि किस तरह कुछ लोगों ने हमें अंदरूनी समर्थन दिया।’’

कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीट हैं।

भाषा जितेंद्र सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)