छत्रपति संभाजीनगर में मतदाता पहचान पत्र के लिए नकदी की पेशकश कर रहे शिवसेना कार्यकर्ता: दानवे

छत्रपति संभाजीनगर में मतदाता पहचान पत्र के लिए नकदी की पेशकश कर रहे शिवसेना कार्यकर्ता: दानवे

  •  
  • Publish Date - November 19, 2024 / 03:50 PM IST,
    Updated On - November 19, 2024 / 03:50 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र), 19 नवंबर (भाषा) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता अंबादास दानवे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में शिवसेना कार्यकर्ता लोगों को उनके मतदाता पहचान पत्र के लिए नकदी की पेशकश कर रहे हैं।

महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता दानवे ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि पुलिस शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायतों पर सख्ती से कार्रवाई नहीं कर रही और वह औरंगाबाद पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे पार्टी उम्मीदवार की मदद कर रही है।

राज्य विधानसभा के लिए बुधवार को होने वाले चुनाव में औरंगाबाद पश्चिम सीट पर शिवसेना के संजय शिरसाट का सीधा मुकाबला प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (उबाठा) उम्मीदवार राजू शिंदे से है।

दानवे ने कहा, ‘‘छत्रपति संभाजीनगर में शिवसेना और भाजपा कार्यकर्ता गरीब लोगों को 1,000-2,000 रुपये देकर उनके मतदाता पहचान-पत्र ले रहे हैं और उनकी उंगलियों पर स्याही लगा रहे हैं।’’

उन्होंने आरोप किया कि शिवसेना (उबाठा) कार्यकर्ताओं ने इन घटनाओं के बारे में पुलिस को सूचित किया लेकिन प्राधिकारियों ने सख्त कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार की मदद कर रही है।

दानवे ने कहा, ‘‘मैंने पहले निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी और मुझे तय समय सीमा से मात्र 30 मिनट पहले जवाब दाखिल करने को कहा गया।’’

पुलिस के अनुसार, सोमवार रात को नकदी के बदले मतदाता पहचान-पत्र मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में एक व्यक्ति को उसके मतदाता पहचान-पत्र और आधार कार्ड के लिए कथित रूप से 1,000 रुपये दिए गए।

भाषा सिम्मी अविनाश

अविनाश