Sanjay Raut On BJP: मुंबई। बिहार में मची सियासी उथलपुथल के बाद आखिरकार नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ 9वीं बार सरकार बना ली है। जिसके बाद गठबंधन के टूट जाने के खबरों ने तूल पकड़ लिया। बीजेपी सहित कई पार्टी के नेताओं का कहना है कि नीतीश के जाने के बाद विपक्षी पार्टियों के गठबंधन पर प्रभाव पड़ा है। लेकिन विपक्षी दलों का कहना है कि उनके जाने से गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
Sanjay Raut On BJP: जहां एक तरफ बीजेपी लोकसभा चुनाव में 400 सीटों पर जीत का दावा कर रही है तो इधर शिवसेना(UBT) के सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “…नीतीश कुमार को तोड़ो, शिवसेना को तोड़ो… हेमंत सोरेन पर छापेमारी करो, केजरीवाल पर छापेमारी करो… ये नौटंकी क्यों चल रही है?… 400 सीटें क्या आप 200 सीटें भी पार नहीं कर पाएंगे… आप हारने जा रहे हो। आपको भगवान राम भी नहीं बचा रहे हैं।”
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: प्रदेशवासियों को ठंड से मिलेगी राहत, 5 दिन में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस होंगे एक्टिव
#WATCH मुंबई: शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “…नीतीश कुमार को तोड़ो, शिवसेना को तोड़ो… हेमंत सोरेन पर छापेमारी करो, केजरीवाल पर छापेमारी करो… ये नौटंकी क्यों चल रही है?… 400 सीटें क्या आप 200 सीटें भी पार नहीं कर पाएंगे… आप हारने जा रहे हो। आपको भगवान राम भी नहीं… pic.twitter.com/19nT3gqKaM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें