शिवसेना (उबाठा) विधायक ने मेहकर में झड़प के लिए प्रतिद्वंद्वी गुट को जिम्मेदार ठहराया

शिवसेना (उबाठा) विधायक ने मेहकर में झड़प के लिए प्रतिद्वंद्वी गुट को जिम्मेदार ठहराया

  •  
  • Publish Date - November 26, 2024 / 04:14 PM IST,
    Updated On - November 26, 2024 / 04:14 PM IST

बुलढाणा, 26 नवंबर (भाषा) पूर्वी महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मेहकर से नवनिर्वाचित शिवसेना (उबाठा) विधायक सिद्धार्थ खरात ने विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा के लिए मंगलवार को शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुट को जिम्मेदार ठहराया।

मेहकर शहर में रविवार रात को दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के तीन बार के विधायक संजय रायमुलकर को हराने वाले खरात ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह केंद्रीय मंत्री एवं बुलढाणा से शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव की भी हार है।

उन्होंने कहा कि जाधव और रायमुलकर ‘‘अपनी हार को पचा नहीं पाए’’। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के समर्थकों पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। खरात ने कहा कि टकराव से बचने के लिए उन्होंने पुलिस के अनुरोध पर जुलूस का मार्ग बदल दिया।

दूसरी ओर, जाधव ने झड़प पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चुनाव आते-जाते रहते हैं, लेकिन सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो जीते और जो हारे, उन्हें भी परिणाम स्वीकार करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मेहकर में जो हुआ, वह शहर की प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं है। मैं सभी से शांति बनाए रखने और शांति से रहने की अपील करता हूं।’’

भाषा अमित दिलीप

दिलीप