शिवसेना ने की कांग्रेस की प्रसंशा बीजेपी पर साधा निशाना, लगातार बदल रहे महाराष्ट्र के समीकरण

शिवसेना ने की कांग्रेस की प्रसंशा बीजेपी पर साधा निशाना, लगातार बदल रहे महाराष्ट्र के समीकरण

  •  
  • Publish Date - October 27, 2019 / 05:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी रस्साकशी का दौर जारी है। वैसे तो नतीजों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिल गया है, लेकिन दोनों ही दलों में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है। बीजेपी साफ कर चुकी है कि पहले से तय समझौते के तहत ही सीएम चुना जाएगा। इस बीच शिवसेना लगातार अपने मुखपत्र के जरिए बीजेपी पर वार कर रही है। शिवसेना एक तरफ सत्ता में 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी मांग रही है तो दूसरी तरफ विरोधी पार्टी की प्रशंसा भी कर रही है। इससे साफ पता लगता है कि शिवसेना बीजेपी पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश मे लगी हैं।

यह भी पढ़ें — अंग्रेजी शराब दुकानों पर अहाता खोलने को सरकार ने दी हरी झंडी,​ वित्तीय हालत सुधारने के लिए बड़ा फैसला

शिवसेना ने ‘सामना’ में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए लिखा है, ‘महाराष्ट्र में राहुल गांधी ने कांग्रेस के प्रचार में वैसी रुचि नहीं दिखाई, परंतु हरियाणा में उन्होंने पार्टी का अच्छी तरह प्रचार किया। सभाएं लीं, रैलियां निकालीं और महत्वपूर्ण यह है कि उनका यह प्रचार कांग्रेस के यश के रूप में भी परिवर्तित होता दिखा। भले ही वहां कांग्रेस सत्ता में आएगी या नहीं आएगी परंतु नई सरकार के लिए पहले की तरह स्वतंत्र होकर काम करना आसान नहीं होगा। इतनी ताकत मतदाताओं ने कांग्रेस पार्टी को दी है। अर्थात महाराष्ट्र में जो भूमिका कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस को निभानी चाहिए ऐसा जनता को लगा, वैसा ही हरियाणा में भी मतदाताओं ने कांग्रेस के मामले में किया।’

यह भी पढ़ें — दो बड़े अधिकारियों पर गिरी गाज, रिश्वत मांगने के आरोप पर प्रशासन ने किया निलंबित, पहले भी रिश्वत लेते पकड़ाई थी ये महिला अधिकारी

सामना में आगे लिखा है, ‘कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं होगा यह अनुमान हरियाणा में भी झूठा साबित हुआ। बल्कि उस पार्टी ने वहां सीधे 31 सीटों पर कब्जा जमा लिया है।’महाराष्ट्र में यह पार्टी ‘नेतृत्वहीन’ अवस्था में चुनाव लड़ी फिर भी 45 सीटें हासिल करके उस पार्टी ने अपने अस्तित्व को और भी मजबूत कर लिया। हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सिर्फ मजबूत ही नहीं बल्कि प्रबल दावेदार के रूप में ही आगे आई। महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मिलकर संख्या बल 100 के आसपास पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें — दीपावली पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, भाजपा और कांग्रेस ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई संदेश….देखिए

शिवसेना ने आगे लिखा, ‘अब इन दोनों ही राज्यों में ये पार्टियां जनता द्वारा उन पर सौंपी गई जिम्मेदारी किस तरह से निभाती हैं, ये भविष्य का सवाल होगा। शिवसेना ने बीजेपी को भी आईना दिखाया है। महाराष्ट्र में जिस तरह ‘अबकी बार 220 के पार’ का उस पार्टी का नारा चला नहीं, उसी तरह हरियाणा में भी ‘अबकी बार 75 पार’ की घोषणा के अनुरूप उस पार्टी को सीटें नहीं मिलीं। बीजेपी का घोड़ा 40 पर ही अटक गया।

यह भी पढ़ें —  आज देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा दीपावली पर्व, द्वापर युग में निर्मित इस महालक्ष्मी मंदिर में लगेगा भक्तों की तांता

 

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/_jrR1JQpOAE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>