मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी की सरकार बनेगी। इस सरकार में कांग्रेस बाहर से समर्थन देगी, तमाम बैठकों के बाद यह तय हो गया है। कांग्रेस और एनसीपी की ओर से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और एकनाथ शिंदे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि आदित्य और एकनाथ मिलकर राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
वहीं एनसीपी ने फैक्स के जरिए राजभवन को सूचित कर दिया है कि वह शिवसेना की सरकार को समर्थन करेगी। वहीं सोनिया गांधी के आवास से उद्धव ठाकरे को सूचित कर दिया गया है कि कांग्रेस शिवसेना और एनसीपी सरकार को बाहर से समर्थन देगी। इसके पहले शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी से फोन पर चर्चा की थी।
यह भी पढ़ें — महाराष्ट्र में सरकार गठन की कवायद, उद्धव ठाकरे ने फोन पर की सोनिया गांधी से बात, कांग्रेस नेताओं की बैठक जारी
बता दें कि शिवसेना के 56, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं। तीनों दल मिलकर महाराष्ट्र में अगली सरकार बनाने की तैयारी में हैं। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 145 है, जबकि इन तीनों दलों को मिलाकर यह आंकड़ा 154 तक पहुंचता है। इसके अलावा इन्हें सात निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है। सूत्रों की माने तो उद्धव ठाकरे सीएम पद के दावेदारों में सबसे आगे हैं।
यह भी पढ़ें — बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी, वरिष्ठ नेताओं के सामने ही भिड़ गए स्थानीय भाजपा नेता
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/pd9W0fnsV28″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>