Shiromani Akali Dal President Sukhbir Singh Badal resigned from post

Sukhbir Singh Badal Resigned: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने दिया पद से इस्तीफा, जानें क्या है कारण

Sukhbir Singh Badal Resigned: शिरोमणि अकाली दल (SAD) के सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

Edited By :  
Modified Date: November 16, 2024 / 03:47 PM IST
,
Published Date: November 16, 2024 3:47 pm IST

चंडीगढ़ : Sukhbir Singh Badal Resigned: पंजाब की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस खबर के सामने आने के बाद हर को हैरान है। दरअसल, शिरोमणि अकाली दल (SAD) के सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस बात की पुष्टि वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की है। उन्होंने लिखा, “एसएडी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी की वर्किंग कमेटी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनके समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।”

गौरतलब है कि अगस्त में अकाल तख्त ने सुखबीर सिंह बादल को “तनखैया” करार दिया था। यह फैसला उनकी पार्टी के 2007 से 2017 तक के शासनकाल में हुई कथित गलतियों के चलते लिया गया था। इसके बाद जुलाई में पार्टी की कोर कमेटी भंग कर दी गई थी। चीमा ने बताया था कि जल्द ही कोर कमेटी का पुनर्गठन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : New Honda Amaze Features Details : लॉन्च से पहले लीक हुई नई होंडा अमेज के इंटीरियर समेत अन्य जानकारियां, एक क्लिक में जानें सबकुछ 

इस वजह से लिया फैसला

Sukhbir Singh Badal Resigned: हाल ही में पार्टी के अंदर असंतोष बढ़ने के कारण यह कदम उठाया गया है। वरिष्ठ नेताओं, जैसे परमेंदर सिंह ढींडसा और बीबी जागीर कौर ने सुखबीर बादल के नेतृत्व पर नाराजगी जाहिर की थी। लोकसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद जालंधर में एक गुट ने बादल के इस्तीफे की मांग की थी। हालांकि, कई प्रमुख नेताओं ने सुखबीर बादल का समर्थन जारी रखा।

बीबी जागीर कौर ने आरोप लगाया था कि, पार्टी के मुद्दों पर चर्चा के लिए जब वे सुखबीर बादल से मिलीं, तो उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके बावजूद, वर्किंग कमेटी ने सुखबीर सिंह बादल में पूरा भरोसा जताते हुए असंतोष को पार्टी की एकता के लिए हानिकारक बताया। सुखबीर बादल की पत्नी और सांसद हरसिमरत कौर बादल ने इस घटनाक्रम पर कहा, “पूरी शिरोमणि अकाली दल सुखबीर बादल के साथ खड़ी है। कुछ भाजपा समर्थक लोग एसएडी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जैसा उन्होंने महाराष्ट्र में किया।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers