शिमला : हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने के लिये राष्ट्रपति निवास में शीतकालीन महोत्सव का आयोजन

शिमला : हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने के लिये राष्ट्रपति निवास में शीतकालीन महोत्सव का आयोजन

  •  
  • Publish Date - December 4, 2024 / 06:39 PM IST,
    Updated On - December 4, 2024 / 06:39 PM IST

शिमला, चार दिसंबर (भाषा) भारत के राष्ट्रपति का ग्रीष्मकालीन विश्राम स्थल शिमला स्थित ‘राष्ट्रपति निवास’ में सात दिसंबर को शीतकालीन उत्सव के एक विशेष संस्करण का आयोजन किया जाएगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बुधवार को यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति के मुताबिक यह एक दिवसीय कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश की जीवंत सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने के लिए समर्पित होगा, जो राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन को सांस्कृतिक केंद्रों में तब्दील करने के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

इस महोत्सव में हिमाचल प्रदेश संगीत बैंड ‘हार्मनी ऑफ पाइंस’ द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी, साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक समूह नृत्य और ‘इंडियन आइडल’ प्रतिभागी द्वारा विशेष गायन प्रस्तुति भी दी जाएगी।

विज्ञप्ति के मुताबिक आगंतुकों को हिमाचली परंपराओं और व्यंजनों की जानकारी दी जाएगी और प्रामाणिक स्थानीय शिल्प और व्यंजन स्टाल पर इनका अनुभव करने का अवसर मिलेगा।

इसमें कहा गया कि अप्रैल 2023 में राष्ट्रपति निवास को आम लोगों के लिए खोला गया था और अबतक 1.1 लाख से अधिक आगंतुक इसे देखने आ चुके हैं।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत