Shimla Road Accident News
शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिले के जुब्बल के चोरी केंची इलाके में एचआरटीसी (Shimla Road Accident News) की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए हैं।
बहरहाल सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गई हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटाने की कोशिश शुरू कर दी गई हैं। हादसा किन वजहों से हुआ इसकी जांच की जा रही हैं। घायलों समेत सभी शवों को अस्पताल भेज दिया गया हैं।
हिमाचल प्रदेश: शिमला जिले के जुब्बल के चोरी केंची इलाके में HRTC (हिमाचल सड़क परिवहन निगम) की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक समेत 4 लोगों की मृत्यु हो गई। इस हादसे में 7 लोग घायल हैं।
तस्वीर 1: HRTC
तस्वीर 2-3: हिमाचल प्रदेश पुलिस pic.twitter.com/KoTmrQn6Ik— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2024