शिमला प्रशासन ने संजौली मस्जिद के अनधिकृत हिस्से को ध्वस्त करने के लिए तीन महीने का समय दिया

शिमला प्रशासन ने संजौली मस्जिद के अनधिकृत हिस्से को ध्वस्त करने के लिए तीन महीने का समय दिया

  •  
  • Publish Date - December 21, 2024 / 08:53 PM IST,
    Updated On - December 21, 2024 / 08:53 PM IST

शिमला, 21 दिसंबर (भाषा) शिमला में नगर निगम आयुक्त ने शनिवार को संजौली मस्जिद समिति को विवादित मस्जिद की अनधिकृत मंजिलों को गिराने के लिए तीन महीने का समय दिया।

आयुक्त ने पांच अक्टूबर को शिमला के संजौली में विवादित पांच मंजिला मस्जिद की तीन ‘अनधिकृत’ मंजिलों को आठ सप्ताह के भीतर गिराने का आदेश दिया था।

अदालत ने शनिवार को संजौली मस्जिद समिति और हिमाचल प्रदेश वक्फ बोर्ड को 15 मार्च को अगली स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का भी निर्देश दिया, जिसके बाद मस्जिद की शेष दो मंजिलों की सुनवाई होगी।

समिति के वकील बीआर ठाकुर ने अदालत को बताया कि तीन मंजिलों को गिराने का 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

उन्होंने बताया, “समिति ने अवैध हिस्से को गिराने के कार्य को पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया और अदालत ने 15 मार्च तक का समय दिया।”

ठाकुर ने बताया कि मस्जिद के राजस्व रिकॉर्ड एकत्र करने के लिए भी समय की आवश्यकता है।

आयुक्त न्यायालय ने पांच अक्टूबर को वक्फ बोर्ड को मस्जिद की ऊपरी तीन मंजिलों को अपने खर्च पर गिराने का निर्देश दिया था।

भाषा जितेंद्र धीरज

धीरज