कल्याण बनर्जी के आचरण पर अपना रुख स्पष्ट करें ‘इंडी’ गठबंधन के नेता: शेखावत

कल्याण बनर्जी के आचरण पर अपना रुख स्पष्ट करें 'इंडी' गठबंधन के नेता: शेखावत

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 05:14 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 05:14 PM IST

जयपुर, 23 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी समेत विपक्षी ‘इंडी’ गठबंधन के नेता तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के आचरण पर अपना रुख स्पष्ट करें।

बनर्जी ने मंगलवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में पानी वाली कांच की बोतल तोड़कर समिति के अध्यक्ष की ओर फेंकी। इस नाटकीय घटनाक्रम के बाद बनर्जी को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शेखावत ने बुधवार को यहां कहा कि कल्याण बनर्जी का आचरण न केवल संसदीय परंपराओं का अपमान है, बल्कि संसदीय संस्थाओं और संविधान का भी अपमान है।

उन्होंने कहा,‘‘कल्‍याण बनर्जी ने जिस तरह का आचरण किया है वह न केवल संसदीय परंपराओं, संसदीय संस्थाओं, संविधान एवं संवैधानिक व्यवस्थाओं का अपमान है अपितु उन लाखों मतदाताओं के विश्वास का भी अपमान है जिन्होंने उन्हें चुनकर संसद में भेजा है।’’

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह के अपमान को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता।

शेखावत ने कहा,‘‘मैं कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन के सारे नेताओं से पूछना चाहता हूं कि इस मामले में उनका क्या रुख है।’

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी से लेकर ‘इंडी’ गठबंधन से जुड़ी सब पार्टियों को मेरी चुनौती है कि … या तो वे इस विषय का खंडन करें या देश की जनता को जवाब दें कि इस तरह के अलोकतांत्रिक व्यवहार को लेकर उनकी क्या मानसिकता है।’’

भाषा कुंज पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार