Sheezan sister new video on Tunisha Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा के सुसाइड मामले में रोज नए अपडेट सामने आ रहे है। तो वहीं इस मामले में शीज़ान से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। तुनिषा का शव फंदे से लटका मिलने के बाद हर कोई हैरान है। मामले में तुनिषा की मां की शिकायत को बाद शीजान को रिमांड पर लिया है। तो वहीं अब इस मामले में शिज़ान की बहन का बयान सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बहन ने शीज़ान और तुनिषा के रिश्ते को लेकर बात की है।
Sheezan sister new video on Tunisha Case: वीडियो जारी कर शीजान की बहन फलक नाज ने बताया कि शीजान और तुनिशा रिलेशनशिप में थे। लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया था। हाल ही में हुई प्रेस कांफ्रेस को लेकर कहा कि जब हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तभी हमने बोला था कि दोनों का ब्रेकअप अच्छो नोट पर हुआ था। दोनों मे आपसी रजामंदी से फैसला किया था कि पहले हम अपने करियर पर फोकस करते हैं। इस चीज के लिए ये काफी जल्दी स्टेज है। पहले काम पर फोकस करते हैं।
Sheezan sister new video on Tunisha Case: ये व्हाट्सएप चैट है जो पुलिस के पास बतौर एविडेंस रखी गई है। मैं आपको फिर बता देती हूं कि गलत नोट पर ब्रेकअप नहीं हुआ है। आपसी सहमति के साथ दोनों अलग हुए थे। आपको बता दें शीजान की बहन फलक ने 2 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने शीजान और तुनिषा के रिश्ते को लेकर बात की थी। साथ ही बताया था कि उनके भाई पर लग रहे ड्रग्स वाले आरोप बेबुनयाद हैं और वह किसी तरह का कोई ड्रग नहीं लेता था। इस दौरान वह काफी चिल्लाईं भी थीं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी
44 mins ago