विशाखापत्तनम, 11 जनवरी (भाषा) कांग्रेस की आंध्र प्रदेश इकाई की प्रमुख वाईएस शर्मिला ने अमित शाह पर राज्यसभा में बी आर आंबेडकर का ‘‘उपहास’’ उड़ाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की।
आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) की अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि शाह ने यह कहकर आंबेडकर का मजाक उड़ाया कि उनका नाम जपना एक फैशन बन गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता इस टिप्पणी पर हंसते रहे।
उन्होंने कहा कि अपनी टिप्पणी के लिए शाह को इस्तीफा देना चाहिए।
वह यहां एक गोलमेज बैठक को संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देशभर में ‘जय बापू, जय संविधान’ अभियान चला रही है।
शर्मिला ने कहा कि भाजपा ‘‘सांप्रदायिक और जातिवादी पार्टी’’ है, जो जाति और धर्म की राजनीति में लिप्त है।
उन्होंने आरोप लगाया कि देश की संपत्तियों को कारोबारी गौतम अदाणी को सौंपा जा रहा है।
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप