मुंबई: Baba Siddique Murder latest update मुंबई में एनसीपी अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाबा सिद्दीकी को तीन गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनहोंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार , सांसद सुप्रिया सुले और NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने दुख जताते हुए प्रतिक्रिया दी है।
Baba Siddique Murder latest update घटना के बाद देर रात 2.50 बजे एक्टर सलमान खान भी देर रात को लीलावती अस्पताल पहुंचे। उनके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नजर आई। बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी के कारण ही उन्हें हॉस्पिटल ना आने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग कैंसिल कर दी और तुरंत अस्पताल पहुंचे। उनके चेहरे पर दोस्त को खोने का दर्द साफ झलक रहा था। ये बाबा सिद्दीकी ही थे, जिन्होंने सलमान और शाहरुख खान की दुश्मनी खत्म करवाई थी।
वहीं इस घटना को लेकर अब विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाया है। शरद पवार ने X पर एक पोस्ट में कहा कि राज्य की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है। मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी दुखद है। इसकी न केवल जांच होनी चाहिए, बल्कि जिम्मेदारी स्वीकार कर सरकार के पद से हटना भी चाहिए। बाबा सिद्दीकी को भावभीनी श्रद्धांजलि। उनके परिवार के प्रति संवेदना।
राष्ट्रवादी काँग्रेसचे नेते, माजी राज्यमंत्री, विधिमंडळात प्रदीर्घकाळ राहिलेले माझे सहकारी बाबा सिद्दीकी यांच्यावर झालेल्या गोळीबाराची घटना अत्यंत दुर्दैवी, निषेधार्ह आणि वेदनादायी आहे. या घटनेत त्यांचं निधन झाल्याचं समजून मला धक्का बसला. मी माझा चांगला सहकारी, मित्र गमावला आहे.…
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) October 12, 2024
एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने X पर पोस्ट में कहा कि ये चौंकाने वाली खबर है। बाबा सिद्दीकी नहीं रहे। उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह बिल्कुल अस्वीकार्य है जब सत्तारूढ़ सरकार के गठबंधन का एक सदस्य अपने ही बेटे के कार्यालय में असुरक्षित है और उसकी हत्या कर दी जाती है, वह भी मुंबई में, यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताता है।
अतिशय धक्कादायक!
मुंबईतील माजी आमदार व मंत्री बाबा सिद्दिकी यांच्या हत्येची बातमी अतिशय दुःखद आणि दुर्दैवी आहे. त्यांच्यासारख्या बुजुर्ग नेत्याला भररस्त्यात गोळी झाडून मारण्यात आले. पुणे असो किंवा मुंबई राज्यातील कायदा सुव्यवस्थेची दुर्दशा दाखविणारी ही आणखी एक घटना. बाबा… pic.twitter.com/3M01NqKzvO— Supriya Sule (@supriya_sule) October 12, 2024
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर छत्तीसगढ़ के प्रभारी एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि ‘महराष्ट्र के नता बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर से स्तब्ध हूं। महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी जी की हत्या की खबर से स्तब्ध हूं। सरेआम गोलीबारी एवं हत्या की यह घटना सीधे तौर पर कानून व्यवस्था की विफलता है। इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’
महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी जी की हत्या की खबर से स्तब्ध हूं।
सरेआम गोलीबारी एवं हत्या की यह घटना सीधे तौर पर कानून व्यवस्था की विफलता है।
इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) October 12, 2024
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, “एक ही दिन में दो मौतों की खबर वाकई बहुत दुखद है। बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय है। यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है। अल्लाह उन्हें मगफिरत अता करे। उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। प्रो. साईबाबा की मौत भी बेहद चिंताजनक है। उनकी मौत भी आंशिक रूप से यूएपीए का नतीजा थी, जो पुलिस को बिना किसी सबूत के आपको लंबे समय तक जेल में रखने की अनुमति देता है।”
AIMIM chief Asaduddin Owaisi tweets, “Truly devastating news of two deaths on the same day. Baba Siddique’s murder is highly condemnable. It reflects the deteriorating state of law & order in Maharashtra. May Allah grant him maghfirah. My condolences to his family, friends &… pic.twitter.com/jxRvXLtdFs
— ANI (@ANI) October 12, 2024
दिल्ली : चालक और एक अन्य व्यक्ति से विवाद के…
2 hours ago