नई दिल्ली: Swami Avimukteshwaranand Saraswati 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होने को है। जिसको लेकर कई तरह की तैयारियां हो चुकी है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश विदेश के कई दिग्गजों को न्योता दिया गया है। वहीं कई ज्योति पीठ को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। लेकिन ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें आमंत्रित किया गया तो वह निश्चित रूप से अयोध्या जाएंगे, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया कि वह प्राण प्रतिष्ठा (अभिषेक) समारोह में भाग नहीं लेंगे।
Swami Avimukteshwaranand Saraswati हालही में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का एक इंटरव्यू सामने आया है। जिसमें उनसे सवाल पूछा गया कि क्या आपके खिलाफ ऑनलाइन फर्जी दाव किया जा रहा है कि आप अजमेर शरीफ दरगाह का दौरा किया है और वहां जाकर चादर चढ़ाए हैं? उन्होंने इन दावों का जवाब दिया कि ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य ने कहा कि अभी तक ऐसा संयोग बना नहीं है कि हम अजमेर शहर में जा सकें। जब हम अजमेर शहर हीं नहीं गए तो हम अजमेर शरीफ कैसे जांएगे। ये सभी प्रचार का और छबी को बिगाड़ने का तरीका है। हम कभी भी किसी दरगाह में जाने का संयोग नहीं बनाया है।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आगे कहा कि हम रामदेव वीर नाम के एक संत है। जिनके बारे में करोड़ों लोगों की आस्था है। हम जब रामसेतु की रक्षा का आंदोलन चला रहे थे। उस समय एक अरविंद स्वामी नाम के व्यक्ति थे। वह हमलोगों संपर्क में आए और उन्होंने बड़ा सहयोग किया।
आपको बता दें कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अपने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने इस दावे को पूरी तरह से फर्जी बताया है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि बिना सहीं जानकारी के साझा न करें।
#fakenews बिना सही जानकारी के साझा न करें pic.twitter.com/dl9uGPb3uw
— 1008.Guru (@jyotirmathah) January 16, 2024