Ayodhya Ram Mandir: मैं मोदी विरोधी नहीं…मैं उनका प्रशंसक हूं.., रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने की पीएम मोदी की तारीफ

Ayodhya Ram Mandir: मैं मोदी विरोधी नहीं...मैं उनका प्रशसंक हूं.., रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने की पीएम मोदी की तारीफ

  •  
  • Publish Date - January 22, 2024 / 07:38 AM IST,
    Updated On - January 22, 2024 / 07:47 AM IST

नई दिल्ली। Ayodhya Ram Mandir आज 500 वर्षों का इंतजार खत्म होनेे जा रहा है। कुछ घंटे के बाद आज 22 जनवरी को अयोध्या के श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा है। जिसको लेकर देश ही नहीं विदेशों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।

Read More: Ram Mandir News: प्राण-प्रतिष्ठा के लिए तैयार हुआ इंदौर.. 36 घंटे की लगातार ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी.. नशा करते पाए जाने पर होगी सीधे जेल

Ayodhya Ram Mandir उन्हांेने कहा कि ‘मैं मोदी विरोधी नहीं हूं। सच्चाई यह है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से हिंदुओं का स्वाभिमान जाग गया है। यह छोटी बात नहीं है. हमने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा है, हम मोदी विरोधी नहीं बल्कि मोदी के प्रशंसक हैं.ष् हम उनकी प्रशंसा करते हैं क्योंकि स्वतंत्र भारत में ऐसा कौन सा प्रधान मंत्री है जो इतना बहादुर है, जो हिंदुओं के लिए दृढ़ता से खड़ा है?… हम किसी की आलोचना नहीं कर रहे हैं लेकिन वह पहले ऐसे प्रधान मंत्री हैं जो हिंदू भावनाओं का समर्थन करते हैं… एक हिंदू के रूप में, हम खिलाफ हैं? आप क्या कह रहे हैं? आपका, मीडिया का एक ही एजेंडा है – हमें मोदी विरोधी साबित करो। मुझे बताओ, जब पीएम ने अपने गृह मंत्री के माध्यम से अनुच्छेद 370 को निरस्त किया, तो क्या हमने इसका स्वागत नहीं किया?.. ।‘

Read More: Dudhadhari Math Mandir: दूधाधारी मठ में होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, सीएम साय होंगे कार्यक्रम में शामिल 

आपको बता दें कि हाल ही में शंकराचार्य ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सवाल खड़ा किए थे। हालांकि, अब उनके सूर बदल गए हैं।

Read More: Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha LIVE Update: प्रभु आ रहे हैंः 500 वर्षों का इंतजार होगा खत्म, आज विराजेंगे श्रीराम 

दुल्हन की तरह सजी अयोध्या

बता दें कि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कल देशभर की कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी। कार्यक्रम को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों के अयोध्या पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp