उल्हासनगर। Husband Made Obscene Video Of Wife: महाराष्ट्र के उल्हासनगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पति ने अपनी हैवानियत की सारी हदें पार कर दी है। इस घटना के सामने आते ही लोगों के होश उड़ गए। महिला की शिकायत पर पति को यौन उत्पीड़न करने और उसकी पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।
दरअसल, पति ने पहले अपनी पत्नी को नशे की दवा खिलाई और इसके बाद मौके का फायदा उठाकर पति ने उसके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो ले लिए। बाद में उसने ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्त को भेज दिए। महिला ने अश्लील फोटो और वीडियो भेजने पर आपत्ति जताई, लेकिन पति ने उसकी बात नहीं सुनी और उसके साथ मारपीट की।
Husband Made Obscene Video Of Wife: महिला की शिकायत के मुताबिक़, इस घटना के बाद 18 जनवरी को पति के दोस्त ने उसको फोन किया और अश्लील बातें कही। इससे परेशान होकर महिला ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर इसकी शिकायत की। इस घटना के बाद पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।