शक पंजा साहिब शताब्दी : एसजीपीसी के दल ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त से मुलाकात की

शक पंजा साहिब शताब्दी : एसजीपीसी के दल ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त से मुलाकात की

शक पंजा साहिब शताब्दी : एसजीपीसी के दल ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त से मुलाकात की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: September 14, 2022 12:46 am IST

अमृतसर (पंजाब), 13 सितंबर (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त से मुलाकात की और शक पंजा साहिब की शताब्दी के अवसर पर एक कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक अधिकतम सिख तीर्थयात्रियों के लिए वीजा की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त आफताब हसन खान से मुलाकात की और उन्हें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख द्वारा लिखित एक पत्र सौंपा।

एसजीपीसी ने कहा कि इस साल 30 अक्टूबर को बड़े पैमाने पर ‘शक’ (नरसंहार) की शताब्दी को एसजीपीसी द्वारा मनाया जा रहा है।

 ⁠

एसजीपीसी ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को बताया कि वह शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए उस स्थान पर एक बड़ी सभा आयोजित करना चाहता है जहां 1922 में नरसंहार हुआ था।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में