दिल्ली। सीएए और एनआरसी आंदोलन को लेकर सुर्खियों में आने वाला शाहीन बाग राजधानी में हॉटस्पॉट में चिन्हित किया गया है। दिल्ली पुलिस ने इलाके में घोषणाओं के जरिए लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील कर रही है।
दिल्ली: शाहीन बाग राजधानी में चिन्हित किए गए हॉटस्पॉट में शामिल है। दिल्ली पुलिस घोषणाओं के जरिए लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील कर रही है। #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/hwYdddNHKA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2020
पढ़ें-मध्यप्रदेश में शनिवार को होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, सिंधिया करीबी …
दिल्ली में अब तक 1640 मामले सामने आ चुके हैं और 38 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के अंदर 62 नए मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे के अंदर दिल्ली में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली सरकार ने कोरोना क्लस्टर एरिया को बढ़ाकर अब 60 कर दिया है।
पढ़ें- अखड़ार के धार्मिक आयोजन में शामिल शख्स के कोरोना संक्रमित होने की प…
गुरुवार को जिन इलाकों को क्लस्टर एरिया की लिस्ट में शामिल किया गया है, उसमें शाहीन बाग, अबुल फजर एंक्लेव के पास की गली और शाहदरा में ईस्ट राम नगर के कुछ हिस्से भी हैं।