Shah Rukh Khan's son Aryan and 7 others to 14 judicial custody

कोर्ट ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित 6 आरोपियों को भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, आर्यन खान कल दाखिल करेंगे जमानत याचिका

कोर्ट ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित 6 आरोपियों को भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में! Shahrukh Khan son Aryan others to 14 judicial custody

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 07:56 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 7:56 am IST

मुंबई: ड्रग्स जब्ती मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट सहित अन्य 6 आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट ने कहा कि मामले की अब विशेष एनडीपीएस कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि एनसीबी ने आज आर्यन खान सहित सभी आरोपियों कोर्ट में पेश कर 11 अक्टूबर तक उनकी हिरासत मांगी थी।

Read More: प्रियंका गांधी के काफिले की 70 से अधिक गाड़ियों ने ​नहीं किया टोल भुगतान, 10 हज़ार रुपए का किया नुकसान

गौरतलब है कि NCB ने आर्यन खान को रेव पार्टी करने के आरोप में बीते शनिवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हिरासत में लिया था। आर्यन अपने दोस्तों के साथ क्रूज शिप- कॉर्डेलिया द इम्प्रेस में सवार थे और मुंबई से गोवा जा रहे थे। उन पर ड्रग्स का सेवन करने समेत अन्य आरोप हैं। दो हफ्ते पहले मिली टिप के आधार पर 20 NCB अधिकारियों ने क्रूज शिप ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ में टिकट बुक किए और उस पर सवार हुए थे। ये अधिकारी उस समय तक इंतजार करते रहे, जब तक यात्रियों ने नशीले पदार्थों का इस्तेमाल शुरू नहीं कर दिया। जैसे ही यात्रियों ने नशा करना शुरू किया तो अधिकारियों रेड मार आर्यन समेत आठ लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Read More: भाजपा ने लोकसभा की तीन, विधानसभा की 16 सीटों पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की…देखें लिस्ट

 
Flowers