अधीर रंजन पर बरसे शाह, जब कहा 1948 से यूएन देख रहा है कश्मीर मुद्दा.. देखिए

अधीर रंजन पर बरसे शाह, जब कहा 1948 से यूएन देख रहा है कश्मीर मुद्दा.. देखिए

  •  
  • Publish Date - August 6, 2019 / 06:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा में पुनर्गठन बिल पर जारी चर्चा के बीच कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच जमकर बहस हो गई। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने 370 खत्म करने पर अपनी बात रखते कहा कि केंद्र सरकार ने रातों-रात नियम कायदों को ताक पर रखकर जम्मू कश्मीर के टुकड़े कर दिए और इसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया।

देखें वीडियो-

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F351694729090326%2F&show_text=0&width=560″ width=”560″ height=”315″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allowFullScreen=”true”></iframe>

पढ़ें- 370 हटने के बाद एयरफोर्स और सेना अलर्ट, मिराज स्क्वाड्रन को हर समय उड़ान भरने…

अधीर रंजन चौधरी के इस बयान पर अमित शाह भड़क गए। अमित शाह ने कहा कि सरकार ने कौन सा नियम तोड़ा है अधीर रंजन ये बताएं, सरकार उसका जवाब देगी। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता को जनरल स्टेटमेंट नहीं देना चाहिए।

पढ़ें- जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, प्रशासन…

इस पर अधीर रंजन ने बयान दिया कि कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र 1948 से मॉनिटरिंग करता आ रहा है। उनके इस बयान के बाद शाह उग्र हो गए और कहा कि “आप ये स्पष्ट कर दें कि ये कांग्रेस का स्टैंड है कि संयुक्त राष्ट्र कश्मीर को मॉनिटर कर सकता है.” इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ। अमित शाह ने बार-बार कहा कि आप ये स्पष्ट कर दें कि कश्मीर को UN मॉनिटर कर सकता है।

पढ़ें- चार मंजिला इमारत में लगी आग, पांच लोगों की मौत 11 लोग झुलसे, बचाव क

बता दें कि सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाली संविधान की धारा-370 के कई प्रावधानों को रद्द कर दिया था। इसके अलावा सरकार ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा खत्म कर दिया और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया है। जम्मू-कश्मीर अब अलग केंद्र शासित प्रदेश होगा, जबकि लद्दाख भी अलगा केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। जम्मू-कश्मीर में दिल्ली की तरह विधानसभा होगी, जबकि लद्दाख में चंडीगढ़ की तरह विधानसभा नहीं होगी।

पढ़ें- Article 370: मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद रोशनी से जगमगाया स…

तबीयत बिगड़ने से दो बच्चियों की मौत

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/3-1hpT7aYPM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>