शाह संगठनात्मक बैठक के लिए रविवार को जयपुर पहुंचे

शाह संगठनात्मक बैठक के लिए रविवार को जयपुर पहुंचे

  •  
  • Publish Date - March 31, 2024 / 03:06 PM IST,
    Updated On - March 31, 2024 / 03:06 PM IST

जयपुर, 31 मार्च (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अमित शाह रविवार को जयपुर पहुंचे जहां वह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक बैठक कर रहे हैं।

शाह जयपुर हवाईअड्डे पहुंचे जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य ने उनका स्वागत किया।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, शाह हवाई अड्डे के पास एक होटल में पांच लोकसभा क्षेत्रों दौसा, करौली-धौलपुर, नागौर, चूरू और झुंझुनू के पार्टी नेताओं की बैठक में चुनावी मंथन कर रहे हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सी पी जोशी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत अन्य नेता मौजूद हैं।

जयपुर में बैठक के बाद शाह का सीकर में रोड शो करने का कार्यक्रम है। वह शाम को जयपुर लौटेंगे और प्रदेश कोर कमेटी की बैठक करेंगे।

गृह मंत्री रविवार रात जयपुर में रुकेंगे। वह सोमवार को जोधपुर, पाली, जालोर-सिरोही और बाड़मेर लोकसभा सीट के नेताओं की बैठक के लिए जोधपुर जाएंगे।

भाषा कुंज सिम्मी

सिम्मी