नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आजमी ने बुधवार को तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की अपुष्ट खबरें प्रकाशित करने में ‘जल्दबाजी’ के लिए मीडिया की आलोचना की।
शबाना वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म ‘साज’ में हुसैन के साथ सह-कलाकार थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर प्रख्यात तालवादक के निधन की कवरेज पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने लिखा, ‘‘खबर की पुष्टि किए बिना ही इसे सोशल मीडिया पर प्रकाशित करने की इतनी जल्दी क्या है। मैं इस बात से बहुत दुखी हूं… ईश्वर जाकिर हुसैन की आत्मा को शांति प्रदान करें।’’
रविवार शाम को ही सोशल मीडिया पर हुसैन के निधन की अपुष्ट खबरें प्रसारित होने लगी थीं। ।
उस समय हुसैन की बहन खुर्शीद ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया था कि उनके भाई की हालत ‘‘बहुत गंभीर’’ है, लेकिन ‘‘उस समय उनकी सांसें चल रही हैं’’।
परिवार ने सोमवार की सुबह हुसैन के निधन की पुष्टि की।
भाषा
शुभम धीरज
धीरज