नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) राजस्थान के उदयपुर में 7वां वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल सात फरवरी से आयोजित होगा। इस तीन दिवसीय महोत्सव में भारत के मशहूर कलाकार शान, कर्ष काले और कनिका कपूर सहित 15 देशों के 22 बैंड हिस्सा लेंगे।
यह महोत्सव सेहर (एसईएचईआर) द्वारा राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस बार इसका विषय ‘राजस्थान के भूले-बिसरे वाद्य यंत्रों और परंपराओं का संरक्षण और प्रचार’ पर आधारित होगा। इसमें वैश्विक संगीत संस्कृतियों को भी शामिल किया अपनाया जाएगा।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोई प्रवेश शुल्क नहीं होगा। महोत्सव में फरीदकोट, सुक्रिति-प्रकृति, ऋत्विक राजा और वेस्टर्न घाट्स की भी प्रस्तुतियां होंगी।
कार्यक्रम उदयपुर के प्रसिद्ध स्थलों जैसे मंज़ी का घाट, फतेह सागर पाल और गांधी ग्राउंड में आयोजित होगा।
सेहर के संस्थापक संजीव भार्गव ने कहा, ‘यह महोत्सव केवल अपनी विविधतापूर्ण कलाकार सूची के लिए ही खास नहीं है, बल्कि सांस्कृतिक धरोहरों से भरपूर उदयपुर शहर में आयोजित किया जाना भी खास है। दिल्ली, बेंगलुरु या मुंबई जैसे बड़े शहरों से अलग उदयपुर शहर में आयोजित यह महोत्सव अनोखा अनुभव प्रदान करता है। उदयपुर जैसे स्थलों पर इतने विविध और विश्वस्तरीय कलाकारों को एक मंच पर देखना भारत में कहीं और संभव नहीं है।’
महोत्सव में अर्जेंटीना के ‘लॉस चालचाकिस’, आइवरी कोस्ट के ‘डोबेट’, रीयूनियन आइलैंड के ‘जिस्काकन’, फिलीपींस के ‘काइआ’, हंगरी के ‘रोमानो ड्रोम’ और ईरान के ‘डेलगोचा एंसेंबल’ समेत 22 अंतरराष्ट्रीय बैंड अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
यह संगीत महोत्सव नौ फरवरी को समाप्त होगा।
भाषा राखी अविनाश
अविनाश