एसजीपीसी प्रमुख ने अकाल तख्त के आदेश पर स्वर्ण मंदिर में ‘सजा’ पूरी की

एसजीपीसी प्रमुख ने अकाल तख्त के आदेश पर स्वर्ण मंदिर में ‘सजा’ पूरी की

  •  
  • Publish Date - December 25, 2024 / 07:29 PM IST,
    Updated On - December 25, 2024 / 07:29 PM IST

अमृतसर, 25 दिसंबर (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पूर्व एसजीपीसी प्रमुख बीबी जगीर कौर के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने के मामले में सुनाई गई ‘सजा’ अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब में बुधवार को पूरी की।

धामी अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के सामने पेश हुए, जिन्होंने उन्हें धार्मिक सजा देते हुए ‘जोधा घर’ (जूते-चप्पल जमा करने का क्षेत्र) में श्रद्धालुओं के जूते-चप्पल साफ करने, सामुदायिक रसोई में बर्तन धोने, श्रद्धालुओं को भोजन परोसने और प्रायश्चित के लिए पांच बार जपजी साहिब (सिख धार्मिक ग्रंथ) का पाठ करने का आदेश दिया।

धामी ने अकाल तख्त का आदेश स्वीकार करते हुए अपनी सजा पूरी की। उन्होंने स्वर्ण मंदिर के ‘जोधा घर’ में जूते-चप्पल साफ किए और सामुदायिक रसोई में बर्तन धोए व श्रद्धालुओं को भोजन परोसा।

धामी 16 दिसंबर को पंजाब राज्य महिला आयोग के सामने पेश हुए थे और पूर्व एसजीपीसी प्रमुख कौर के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी।

आयोग ने कौर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी से जुड़े मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए धामी से लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए उसके समक्ष पेश होने को कहा था।

भाषा

पारुल पवनेश

पवनेश