एसजीपीसी ने फिल्मों में सिख गुरुओं और उनके परिवार के सदस्यों के चित्रण पर रोक लगाई

एसजीपीसी ने फिल्मों में सिख गुरुओं और उनके परिवार के सदस्यों के चित्रण पर रोक लगाई

एसजीपीसी ने फिल्मों में सिख गुरुओं और उनके परिवार के सदस्यों के चित्रण पर रोक लगाई
Modified Date: December 13, 2022 / 10:14 pm IST
Published Date: December 13, 2022 10:14 pm IST

अमृतसर, 13 दिसंबर (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने मंगलवार को सिख भावनाओं को देखते हुए फिल्मों के माध्यम से सिख गुरुओं और उनके परिवार के सदस्यों के चित्रण पर प्रतिबंध लगा दिया।

यह फैसला यहां एसजीपीसी की धर्म प्रचार समिति की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता शीर्ष गुरुद्वारा निकाय के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने की।

धामी ने कहा कि सिख गुरुओं और उनके परिजनों पर फिल्म बनाने के चलन के बीच ‘संगत’ में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए एसजीपीसी ने सभी तरह की फिल्मों में उनके चित्रण पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि इस “गंभीर मामले” पर एसजीपीसी को विभिन्न धार्मिक संस्थाओं और ‘संगत’ से बार-बार आपत्तियां मिल रही थीं।

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में