man died during sex with girl in hotel

होटल में लड़की के साथ सेक्स.. यौन वर्धक दवाई का हुआ ओवरडोज, बिस्तर पर ही शख्स के साथ हो गया कांड

man died during sex with girl in hotel : नाबालिग से सेक्स के दौरान ही शख्स को हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद उसने तुरंत की दम तोड़ दिया।

Edited By :  
Modified Date: November 6, 2024 / 02:03 PM IST
,
Published Date: November 6, 2024 2:00 pm IST

मुंबई। man died during sex with girl in hotel : सावधान! सेक्स के बाद भी हार्ट अटैक आ सकता है। एक ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है। गुजरात की एक डायमंड फैक्ट्री में बतौर मैनेजर नौकरी करने वाले एक शख्स नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर मुंबई लेकर पहुंचा। जहां उसके साथ एक बड़ी घटना घट गई। नाबालिग से सेक्स के दौरान ही शख्स को हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद उसने तुरंत की दम तोड़ दिया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यौन वर्धक दवाई की ओवरडोज से फैक्ट्री मैनेजर की मौत हुई।

read more : Donald Trump Wins US Presidential Election : डोनाल्ड ट्रंप ने जीता व्हाइट हाउस.. दूसरी बार बने अमेरिका के राष्ट्रपति, कुछ ही देर में करेंगे संबोधित 

man died during sex with girl in hotel : पहले यह माना गया था आरोपी की मौत हार्ट अटैक से हुई, लेकिन पुलिस सेक्स क्षमता बढ़ाने के लिए ली गई दवा में मौत का मामला बता रही है। पुलिस होटल में घटी इस घटना की जांच शुरू की है और नाबालिग लड़की की मां की शिकायत पर एक मामला भी दर्ज किया है।

 

होटल में नाबालिग का यौन शोषण

पुलिस ने बताया कि मृतक मैनेजर लड़की के परिवार की आर्थिक मदद करता था। लड़की के परिवार में उसके लकवाग्रस्त पिता के अलावा मां और एक भाई है। पुलिस ने बताया कि मैनेजर ने नाबालिग को धमकी दी थी कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो उसके परिवार की मदद नहीं करेगा। वह ब्लैकमेल करके नाबालिग को मुंबई लाया था इसके बाद होटल में उसका यौन शोषण कर रहा था।

यौन वर्धक दवाइयों के सेवन के बाद हार्ट अटैक

पुलिस ने बताया कि मैनेजर ने होटल में बताया कि 14 साल की लड़की उसकी बेटी है। उसने एक जाली आधार कार्ड भी दिखाया। पुलिस ने बताया, मैनेजर ने कमरे में लड़की का यौन शोषण शुरू कर दिया। उसने धमकी दी कि अगर किसी से कुछ बताया तो वह पैसे नहीं देगा और पहले के पैसे भी वापस ले लेगा। इसके बाद उसने शनिवार की शाम को यौन वर्धक दवाइयों का सेवन किया और नाबालिग का यौन शोषण करने लगा। इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद नाबालिग ने होटल के कर्मचारियों को जानकारी दी। मैनेजर को जेजे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp