गाजियाबादः Sex racket देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यहां महागुन मॉल के बेसमेंट में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। गुरुवार को पुलिस ने यहां छापा मारकर पांच पुरुष और चार महिलाओं को आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार किया है। इसके साथ आरोपियों के पास से पुलिस ने 13100 रुपए और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
Sex racket दरअसल, महागुन मॉल के बेसमेंट स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार चलने की शिकायत मिली थी। इस मामले में एक वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा था। शिकायत व वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच की। सूचना सही मिलने पर कौशांबी और इंदिरापुरम थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर पर छापा मारा।
Read more : एक और सरकारी कंपनी को बेचने जा रही मोदी सरकार, निवेशकों को बोली लगाने आमंत्रण
दो जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले
इस दौरान दो जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले। टीम ने मौके से नितिन निवासी मंडावली दिल्ली, राशिद अल्वी निवासी पुरानी सीमापुरी दिल्ली, अजय कुमार निवासी सीमापुरी, कुनाल कुमार निवासी साहिबाबाद, अंकित निवासी न्यायखंड इंदिरापुरम समेत चार महिलाओं को पकड़ा है। स्पा सेंटर में दिल्ली और गाजियाबाद के ग्राहक आते थे। संचालक वाट्सएप के माध्यम से कॉल कर ग्राहकों से बात करता था। संचालक मौके पर नहीं मिला। पुलिस संचालक की तलाश कर रही है।
Read more : छत्तीसगढ़ की दो ITI छात्राओं ने अकोला में ट्रेन से कूदकर की आत्महत्या, चार दिन पहले से थी लापता
दिल्ली से युवतियां बुलाता था संचालक
पुलिस के अनुसार स्पा सेंटर में छापे के दौरान दिल्ली की युवतियां मिली हैं। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि संचालक उन्हें अधिक पैसे कमाने का लालच देकर यहां लाया था। कुछ दिनों से युवतियों ने आना शुरू किया था। पुलिस ने आरोपियों पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है। मामले में पुलिस अभी और छानबीन कर रही है।