गौतमबुद्ध नगर । उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। थाना बीटा-2 पुलिस ने ओयो रूम में चल रहे सेक्स रैकेट को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Read More News: साढ़े तीन महीने बाद खुलेगा ‘बस्तर की आराध्य मां दंतेश्वरी’ का दरबार, भक्तों को करना होगा कोविड गाइडलाइन का पालन
शनिवार देर रात थाना बीटा-2 पुलिस ने ग्रेटर नोएडा कॉम्प्लेक्स में छापा मारते हुए उन ओयो रूम में चल रहे जिस्म फरोशी के काले कारोबार का खुलासा किया है। इसमें 2 पुरुष अंकित और दीपांशु सहित 1 महिला को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने होटल मालिक ऋषि गोयल को भी गिरफ्तार किया है।
Read More News: मौसम की बेरुखी ने बढ़ाई किसानों की चिंता, कई इलाकों में सूखे जैसे हालात बनते दिख रहे
आरोपी युवकों में एक ग्रेटर नोएडा का ही निवासी है। दूसरा बुलंदशहर का रहने वाला है और आरोपी महिला फरीदाबाद की है। पुलिस को अपने मुखबिरों से सूचना मिली थी कि ग्रेनो कॉम्प्लेक्स में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 4 मोबाइल, 2 डीवीआर, 6900 रु नकद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।