व्हाइट रम मतलब रशियन और इंडियन युवतियों के लिए ब्लैक रम का मैसेज, जानिए क्या है सेक्स रैकेट के दलालों के व्हाट्सएप कोड

व्हाइट रम मतलब रशियन और इंडियन युवतियों के लिए ब्लैक रम का मैसेज, जानिए क्या है सेक्स रैकेट के दलालों के व्हाट्सएप कोड

  •  
  • Publish Date - February 6, 2020 / 08:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

आगरा: यूपी पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। दरअसल आगरा पुलिस ने बीते दिनों कई होटलों में दबिश देकर देह व्यापार का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने उजबेकिस्तान की तीन युवतियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस देह व्यापार चलाने वालों को पुलिस की कार्रवाई की पहले ही पता चल गया था, जिसके चलते वे समय रहते फरार हो गए। लेकिन पुलिस के हाथों सेक्स रैकेट संचालकों का मोबाइल लगा है। संचालकों के मोबाइल में दलाल और ग्राहकों के वाट्सअप चैट का डेटा भी सामने आया है।

Read More: मॉब लिंचिंग: बीजेपी समर्थित सरपंच को पुलिस ने हिरासत में लिया, गरमाया माहौल

बताया जा रहा है कि दलालों ने अलग-अलग कोड बना रखा था। जानकारी के अनुसार अगर कोई ग्राहक ब्लैक रम कहता तो उसे भारतीय युवतियों की सप्लाई की जाती थी। वहीं, अगर कोई ग्राहक व्हाइट रम का संदेश भेजता तो उसे विदेश युवतियों की सप्लाई की जाती थी। फिलहाल जांच जारी है दलालों के बारे में पुलिस कई और अहम खुलासे कर सकती है। वहीं, आरोपी दलालों की तलाश लगातार जारी है। बताया यह भी जा रहा है कि दलालों में एक महिला भी शामिल है।

Read More: भज्जी ने जीत के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान रॉस टेलर को दी बधाई, पूछा- तुम हर बार शतक लगाने के बाद जीभ क्यों निकालते हो?

मिली जानकारी के अनुसार आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के बसई चौकी इलाके से लंबे समय शिकायत आ रही थी कि होटलों की आड़ में देह व्यापार का घिनौना कारोबार किया जा रहा है। शिकायतों के आधार पर पुलिस ने इलाके के कई होटलों में एक साथ दबिश दी।

Read More: राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अफसरों को IPS अवार्ड, देखिए सूची

सिटी एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि पुलिस की नजर हर उस होटल पर है, जहां युवतियां सप्लाई होती हैं। कुछ होटल तो ऐसे हैं जो सिर्फ जिस्मफरोशी के धंधे पर ही चल रहे हैं। छापा तभी मारा जाएगा, जब युवतियों के वहां होने की सूचना पुख्ता होगी। फिलहाल पुलिस संदिग्ध होटल संचालकों और दलालों पर नजर रख रही है। दलाल अंडरग्राउंड हो गए हैं।

Read More: मानदेय बढ़ाने को लेकर डेंटल कॉलेज के डॉक्टरों का प्रदर्शन, काम का किया बहिष्कार