Sex Racket disclose in himachal : हिमाचल के कांगड़ा जिला में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। मामला पुलिस जिला नूरपुर के तहत राजा का तालाब का है। मामले में चंबा निवासी दो और कांगड़ा निवासी एक को पकड़ा है। साथ ही बिहार और पंजाब की दो लड़कियों को रेस्क्यू किया है।
जानी मानी एक्ट्रेस की मौत! खबर को लेकर अभिनेत्री के वकील ने किया बड़ा खुलासा
चार साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक के Driver पर मामला दर्ज
Sex Racket disclose in himachal : बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। दो लोगों को ग्राहक बनाकर भेजा गया। 1300 और 6000 रुपए में लड़कियां उपलब्ध करवाने का सौदा हुआ। इसके बाद एसएचओ नूरपुर सुरिंदर धीमान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजा का तालाब स्थित होटल में दबिश दी। होटल राज के मालिक श्याम सुंदर उर्फ बबलू, मैनेजर राकेश शर्मा पुत्र किशन चंद निवासी चुवाड़ी जिला चंबा व अभिषेक पुत्र सतीश निवासी सोहर फतेहपुर कांगड़ा को होटल में वेश्यावृत्ति करवाते रंगे हाथ पकड़ा गया। मामले की पुष्टि एसपी नूरपुर अशोक रतन ने की है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें