Sex Racket Busted In Ghaziabad/ Image Credit: IBC24 File
Sex Racket Busted: झारखंड के धनबाद इलाके के सरायढेला थाना क्षेत्र से सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक मकान में सेक्स रैकेट चलने की खबर मिलने के बाद छापेमारी कर 3 महिला,1 पुरुष समेत घर के मालिक को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि, मुहल्ले में सेक्स रैकेट के संचालन से परेशान लोगों ने शनिवार की रात पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचीं सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी सभी को हिरासत में लेकर थाने ले गईं है।
Read More: Deepika Singh Pic : टीवी की बहु दीपिका सिंह ने मनाया करवा चौथ, शेयर की तस्वीरें
बताया जा रहा है कि मुहल्ले में सेक्स रैकेट के संचालन से परेशान होकर लोगों ने शनिवार की रात पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। एक निजी मकान में सेक्स रैकेट की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस को शराब एवं कंडोम के पैकेट समेत कई आपत्तिजनक सामान मिला।
Sex Racket Busted: वहीं पुलिस की इस छापेमारी से जिस्म के सौदागरों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि लंबे समय से यहां सेक्स रैकेट का काम चल रहा था। इस दौरान कई लोग बाउंड्री वॉल से कूद कर भाग निकले। यह पूरा मामला सरायढेला थाना क्षेत्र के वसंत विहार कॉलोनी का मामला बताया जा रहा है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।