जयपुर। Sex Racket Busted : जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित होटल केजी रेजीडेंसी के ब्लैक आउट स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में देह व्यापार का रैकेट संचालित होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सेेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर स्पा सेंटर पर छापा मारकर थाईलैंड की 5 युवतियों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि, ब्लैक आउट स्पा सेंटर में मसाज के आड़ में विदेशी युवतियों से देह व्यापार करवाया जाता है। जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया। पुलिस द्वारा एक बोगस ग्राहक बनकर होटल में भेजा गया। बोगस ग्राहक ने मसाज की आड़ में व्यापार होने का सत्यापन किया ।
Sex Racket Busted : पुलिस ने सेक्स रैकेट चलने पर कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर में मिली थाइलैंड की पांचों युवतियों सहित 8 जनों को अरेस्ट किया। मामले में पुष्पेन्द्र शर्मा (20) निवासी बामनवास सवाई माधोपुर, यशवंत सिंह (20) निवासी पडिहारा चुरू और हेमंत (29) निवासी दूनी टोंक को गिरफ्तार किया गया है। स्पा सेंटर में मिली थाइलैंड की 5 युवतियों को देह व्यापार में शामिल होने पर गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस की टीम सेक्स रैकेट में शामिल लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
एनआरसी के लिए आवेदन न करने वालों को आधार कार्ड…
37 mins ago