नई दिल्लीः Sex racket busted in Noida देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। नोएडा में मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) और सेक्टर-58 थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो महिलाओं को मुक्त कराया है। इनके कब्जे से देह व्यापार में प्रयोग होने वाली दो कार, दो मोबाइल फोन और नौ हजार रुपये नकद बरामद किया गया हैं।
Read more : बास्केटबॉल: भारतीय रेलवे ने सीबीडीए को बड़े अंतर से हराया
Sex racket busted in Noida दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में कई ऐसे गिरोह हैं, जो ऑनलाइन बुकिंग कर देह व्यापार करते हैं। सूचना के बाद एएचटीयू और पुलिस की टीम ने खाका तैयार किया और फर्जी ग्राहक बन आरोपियों से संपर्क किया। दिए गए पते पर पहुंचते ही दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया। आरोपी गरीब युवतियों को कमाई का प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसाते थे और उनसे देह व्यापार कराते थे। इसमें जो पैसा मिलता था उसका बड़ा हिस्सा बतौर कमीशन आरोपी ले लेते थे।
Read more : उर्फी जावेद का नया वीडियो देखकर आ जाएगा पसीना, गीले बाल और ब्लैक बिकिनी में फैंस पर बरपा रही कहर
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगो की पहचान मुरादाबाद निवासी भुनेश कुमार और मुज्जफरनगर निवासी मोहम्मद रजाउल्ला के रूप में हुई है। दोनों वर्तमान में दिल्ली में रहकर गिरोह को संचालित कर रहे थे।