Severe Tremors of Earthquake : इंडोनेशिया। पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। पापुआ न्यू गिनी के लाई में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप के तेज झटके से पूरा इलाके में हड़कंप मच गया। लोग बिना देरी के अपने-अपने घर से तुरंत बाहर निकले। बता दें, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया के पास प्रशांत महासागर क्षेत्र का एक देश है। अभी किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है।
हालांकि, मौत का आंकड़ा सामने आने की सम्भावना बनी हुई है क्योंकि भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई है। जो सामान्य से बेहद अधिक बताया जा रहा है।
An earthquake of magnitude 7.7 occurred 65 km WNW of Lae, Papua New Guinea: USGS Earthquakes
— ANI (@ANI) September 11, 2022
Severe Tremors of Earthquake : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले कुछ सेकंड हल्के झटके महसूस हुए और फिर भारी भुकंप जैसा महसूस हुआ। बता दें कि भूंकप का केंद्र राजधानी पोर्ट मार्सब से 60 किलोमीटर की दूरी पर रहा। सबसे ज्यादा आबादी वाला क्षेत्र यहां कायनान्तू है।