Gujarat Road Accident News. File Photo
अहमदाबाद : Gujarat Road Accident News : गुजरात के बनासकांठा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस सहित कई गाडियां आपस में टकरा गई है। इस हादसे में 38 लोग जख्मी हुए हैं। हादसे के बाद वहां की सड़के जाम हो गई है. वहीं एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस घायलों को अस्पताल पहुचाया है। जहां पर लोगों का इलाज जारी है।
Gujarat Road Accident News : दांता सरकारी अस्पताल के सिविल अधीक्षक डॉ. के.के. सिंह ने बताया कि, अस्पताल में इलाज के लिए ये 6 की हालत गंभीर है और उन्हें पालमपुर रेफर कर दिया गया है। इस हादसे में सड़क पर कई वाहनों के टक्कर के बाद पूरी सड़के जाम हो गई है।
फिलहाल मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ ही ट्रैफिक पुलिस मौजूद है। ट्रैफिक पुलिस की कोशिश है कि सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को जल्द से जल्द हटाया जा सके. ताकि ट्रैफिक को बहल किया जा सके।