Gujarat Road Accident News : आपस में टकराई बस समेत कई गाड़ियां, 35 से ज्यादा लोग हुए घायल

Gujarat Road Accident News : गुजरात के बनासकांठा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस सहित कई गाडियां आपस में टकरा गई है।

  •  
  • Publish Date - November 9, 2024 / 10:34 PM IST,
    Updated On - November 9, 2024 / 10:34 PM IST

Gujarat Road Accident News. File Photo

अहमदाबाद : Gujarat Road Accident News : गुजरात के बनासकांठा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस सहित कई गाडियां आपस में टकरा गई है। इस हादसे में 38 लोग जख्मी हुए हैं। हादसे के बाद वहां की सड़के जाम हो गई है. वहीं एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस घायलों को अस्पताल पहुचाया है। जहां पर लोगों का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें : Fire In Nandigram Express: नंदीग्राम एक्सप्रेस के कोच में लगी भीषण आग, उठा धुएं का गुब्बारा, यात्रियों में मचा हड़कंप 

मौके पर पहुंची पुलिस

Gujarat Road Accident News : दांता सरकारी अस्पताल के सिविल अधीक्षक डॉ. के.के. सिंह ने बताया कि, अस्पताल में इलाज के लिए ये 6 की हालत गंभीर है और उन्हें पालमपुर रेफर कर दिया गया है। इस हादसे में सड़क पर कई वाहनों के टक्कर के बाद पूरी सड़के जाम हो गई है।

फिलहाल मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ ही ट्रैफिक पुलिस मौजूद है। ट्रैफिक पुलिस की कोशिश है कि सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को जल्द से जल्द हटाया जा सके. ताकि ट्रैफिक को बहल किया जा सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp