जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में कई पर्यटक घायल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में कई पर्यटक घायल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में कई पर्यटक घायल
Modified Date: April 22, 2025 / 03:45 pm IST
Published Date: April 22, 2025 3:45 pm IST

श्रीनगर, 22 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में कई पर्यटक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पीटीआई को फोन पर एक महिला ने बताया, “मेरे पति को सिर में गोली लगी है, जबकि सात अन्य लोग भी हमले में घायल हुए हैं।”

महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई, लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई।

 ⁠

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि इससे थोड़ी देर पहले, गोलियों की आवाज सुनने के बाद सुरक्षा बल पहलगाम में बायसरन घाटी पहुंचे।

घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में