रोहिणी अदालत विस्फोट मामले में कई संदिग्धों की पहचान की गई: सूत्र

रोहिणी अदालत विस्फोट मामले में कई संदिग्धों की पहचान की गई: सूत्र

रोहिणी अदालत विस्फोट मामले में कई संदिग्धों की पहचान की गई: सूत्र
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: December 16, 2021 11:15 pm IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस महीने की शुरुआत में यहां रोहिणी जिला अदालत के अंदर कम तीव्रता वाले विस्फोट के सिलसिले में कई संदिग्धों की पहचान की है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अदालत के कमरा संख्या-102 में नौ दिसंबर को हुए इस धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया था।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि स्पेशल सेल के जांचकर्ताओं ने मामले में कई संदिग्धों की पहचान की है, हालांकि सूत्रों ने अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

 ⁠

सूत्रों ने बताया था कि मौके से बरामद पाउडर अमोनियम नाइट्रेट लग रहा है। इसे एनएसजी को सौंप दिया गया था, जो पदार्थ के बारे में और अधिक जानकारी का पता लगाएगी।

सूत्रों के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोटक को एक लैपटॉप बैग के अंदर टिफिन में रखा गया था। बैटरी के पुर्जे भी बरामद किए गए हैं। सूत्रों ने कहा कि ऐसा लगता है कि विस्फोट के लिए बैटरी लगाई गई थी।

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में