नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के पंत मार्ग पर आयोजित ‘रोजगाल मेले’ में शामिल हुए कई लोग

नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के पंत मार्ग पर आयोजित 'रोजगाल मेले' में शामिल हुए कई लोग

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 01:16 AM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 01:16 AM IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) लुटियंस दिल्ली के पंत मार्ग स्थित एक बंगले में मंगलवार को एक गैर सरकारी संगठन द्वारा कथित तौर पर ‘रोजगार मेला’ आयोजित किया गया।

बंगले के बाहर साक्षात्कार के लिए महिलाओं समेत नौकरी के लिए आए लोगों की लंबी कतार देखी गयी।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर 15 जनवरी को ‘हर घर नौकरी’ अभियान के तहत नौकरी मेले का आयोजन करने का आरोप लगाया था, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, जिसके बाद अब यह घटना देखी गई।

आप ने निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसे पुलिस से ऐसे किसी भी आयोजन की अनुमति न देने को कहा था।

‘रोजगार मेले’ का समन्वयक होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने आयोजन या इसके पीछे कौन लोग थे, इस बारे में कोई भी विवरण साझा करने से इनकार कर दिया।

उन्होंने बंगले में प्रवेश की अनुमति देने से इनकार करते हुए कहा, ‘यह एक निजी कार्यक्रम है और हमने इसे कवर करने के लिए मीडिया को आमंत्रित नहीं किया है।’

पंत मार्ग पर स्थित बंगले के बाहर एक बड़े होर्डिंग पर ‘हर घर नौकरी’ और एनजीओ का नाम ‘राष्ट्रीय स्वाभिमान’ मोटे अक्षरों में लिखा हुआ था, जिसमें भाग लेने वाली 51 कंपनियों के नाम सूचीबद्ध थे।

भाषा

योगेश जोहेब

जोहेब