केरल के कासरगोड में अस्पताल के जनरेटर से निकले धुएं में सांस लेने से कई बच्चे बीमार

केरल के कासरगोड में अस्पताल के जनरेटर से निकले धुएं में सांस लेने से कई बच्चे बीमार

  •  
  • Publish Date - July 4, 2024 / 08:26 PM IST,
    Updated On - July 4, 2024 / 08:26 PM IST

कासरगोड (केरल) चार जुलाई (भाषा) केरल के कासरगोड में बृहस्पतिवार को स्कूल के निकट एक अस्पताल के जनरेटर से निकले धुएं में सांस लेने से बेचैनी होने पर कई बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिला प्रशासन ने बताया कि जिला कलेक्टर ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और कन्हानगढ़ के उप-कलेक्टर को तत्काल जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

यहां कन्हानगढ़ में स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में पढ़ने वाले 15 से अधिक बच्चों को कथित तौर पर जेनरेटर से निकलने वाले धुएं के कारण परेशानी होने के बाद विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

टीवी चैनलों पर दिख रहे दृश्यों में अस्पताल में भर्ती बच्चे धुएं के कारण चक्कर आने, मतली और सांस लेने में परेशानी जैसी अन्य शिकायतें कर रहे हैं।

अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने टीवी चैनलों को बताया कि स्कूल के शिक्षकों ने अस्पताल के जनरेटर के संबंध में शिकायत की थी और मांग की थी कि इसे अन्य स्थान पर ले जाया जाए।

उन्होंने कहा कि एक बड़ी त्रासदी टल गई, इसलिए संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

अधिकारियों ने बताया कि चूंकि जेनरेटर में धुएं को लेकर कोई पाइप नहीं लगा था, इसलिए जब इसे चलाया गया तो यह (धुआं) स्कूल समेत आसपास के इलाकों में फैल गया।

उन्होंने बताया कि बाद में स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश