फिर दागदार हुई खाकी, पुलिस वाले ही कर रहे थे ऐसा काम, महिला कांस्टेबल सहित 7 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

फिर दागदार हुई खाकी, पुलिस वाले ही कर रहे थे ऐसा काम, Seven police personnel arrested for consuming and selling confiscated liquor

  •  
  • Publish Date - November 19, 2024 / 07:40 AM IST,
    Updated On - November 19, 2024 / 12:39 PM IST

हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले में छापेमारी के दौरान जब्त की गई शराब का सेवन करने और उसे बेचने के आरोप में सोमवार को सात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जिले के महुआ और पातेपुर इलाकों में तलाशी के दौरान एक महिला कांस्टेबल समेत शराब विरोधी कार्य बल (एएलटीएफ) के अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके परिसर से 32 लीटर शराब भी बरामद की।

Read More : इजरायल ने लिया नेतन्याहू के घर पर हमले का बदला, लेबनान के संसद भवन और प्रधानमंत्री कार्यालय के आसपास की ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक

मीडिया रिपोर्ट्स में एसपी हर किशोर राय के हवाले से बताया कि शराब निर्माण से लेकर शराब के भंडारण और बिक्री को रोकने के लिए जिले में 6 ALTF यानी एन्टी लिकर टास्क फोर्स तैनात है। जिसमें से महुआ अनुमंडल क्षेत्र में ALTF-3 की प्रतिनियुक्ति की गई है, लेकिन इनके खिलाफ शिकायत मिली थी कि इन लोगों से जब्त शराब में से कुछ शराब को अपने पास रख लिया जा रहा है। जिसके बाद महुआ एसडीपीओ और महुआ थाना की एक टीम ने सभी आरोपी पुलिसकर्मियों के आवास पर छापेमारी की, जहां से 32 लीटर देशी शराब जब्त की गई।

Read More : School Time Change Latest News: प्रदेश के इस जिले में बदला गया स्कूलों का समय, अब इतने बजे से शुरू होगी कक्षाएं, जानें क्यों 

जब्त शराब में से 1 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। इसके बाद एसपी ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में एक एएसआई, एक महिला सिपाही,एक प्रशिक्षु सिपाही, तीन होमगार्ड जवान और पुलिस गाड़ी का एक चालक शामिल हैं। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हालांकि, एसपी ने इससे पहले भी 12 से अधिक पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp