हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले में छापेमारी के दौरान जब्त की गई शराब का सेवन करने और उसे बेचने के आरोप में सोमवार को सात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जिले के महुआ और पातेपुर इलाकों में तलाशी के दौरान एक महिला कांस्टेबल समेत शराब विरोधी कार्य बल (एएलटीएफ) के अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके परिसर से 32 लीटर शराब भी बरामद की।
मीडिया रिपोर्ट्स में एसपी हर किशोर राय के हवाले से बताया कि शराब निर्माण से लेकर शराब के भंडारण और बिक्री को रोकने के लिए जिले में 6 ALTF यानी एन्टी लिकर टास्क फोर्स तैनात है। जिसमें से महुआ अनुमंडल क्षेत्र में ALTF-3 की प्रतिनियुक्ति की गई है, लेकिन इनके खिलाफ शिकायत मिली थी कि इन लोगों से जब्त शराब में से कुछ शराब को अपने पास रख लिया जा रहा है। जिसके बाद महुआ एसडीपीओ और महुआ थाना की एक टीम ने सभी आरोपी पुलिसकर्मियों के आवास पर छापेमारी की, जहां से 32 लीटर देशी शराब जब्त की गई।
जब्त शराब में से 1 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। इसके बाद एसपी ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में एक एएसआई, एक महिला सिपाही,एक प्रशिक्षु सिपाही, तीन होमगार्ड जवान और पुलिस गाड़ी का एक चालक शामिल हैं। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हालांकि, एसपी ने इससे पहले भी 12 से अधिक पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है।