नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (डब्ल्यूसीडी)ने शुक्रवार को कहा कि छह देशों में आश्रय गृहों की व्यवस्था वाले सात ‘वन-स्टॉप’ सेंटर को मंजूरी दी गई है।
लोकसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि विदेश में परेशानियों का सामना कर रहीं भारतीय महिलाओं के लिए नौ वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) खोलने के विदेश मंत्रालय के प्रस्तावों को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की उच्चस्तरीय समिति ने मंजूरी दे दी है।
ठाकुर ने लिखित उत्तर में कहा, ‘इनमें बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, यूएई, सऊदी अरब (जेद्दा और रियाद) में आश्रय गृहों की व्यवस्था वाले सात ओएससी और टोरंटो व सिंगापुर में आश्रय गृहों की व्यवस्था से रहित दो ओएससी शामिल हैं।”
भाषा जोहेब संतोष
संतोष