पाकुड़ में ट्रक और बस में टक्कर से सात लोगों की मौत, दो दर्जन घायल

ट्रक और बस में भीषण टक्कर.. 7 लोगों की मौत, 2 दर्जन घायल

पाकुड़ में ट्रक और बस में टक्कर से सात लोगों की मौत, दो दर्जन घायल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: January 5, 2022 11:11 am IST

पाकुड़, पांच जनवरी (भाषा) पाकुड़ में बुधवार की सुबह अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पाड़ेरकोला गांव के पास एलपीजी गैस सिलिंडर ले कर तेज गति से जा रहे एक ट्रक की, सामने से आ रही एक यात्री बस से टक्कर हो गई जिससे सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये।

पढ़ें- सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने पर सख्ती.. अलग-अलग थाना इलाकों से 26 शराबी गिरफ्तार

पाकुड़ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अजीत कुमार विमल ने बताया कि हादसे में सात लोगों के मरने तथा दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि एलपीजी गैस सिलिंडर ले कर तेज गति से जा रहा एक ट्रक, सामने से आ रही एक यात्री बस से टकरा गया।

पढ़ें- सोनू निगम उनकी पत्नी मधुरिमा और बेटा निवान कोरोना संक्रमित.. दुबई के घर में आइसोलेशन में हैं सभी

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त वरूण रंजन और पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दन मौके पर पहुंचे। वाहनों में फंसे लोगों को, गैस कटर की सहायता से बस और ट्रक को काट कर निकाला जा रहा है।

पढ़ें- 84 साल के बुजुर्ग ने 11 बार लगवा ली कोरोना वैक्सीन.. 12वीं डोज भी लेने की थी तैयारी

पुलिस सूत्रों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हालांकि किसी गैस सिलिंडर में विस्फोट नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि मृतकों में अधिकतर लोग बस यात्री हैं।

पढ़ें- देश में कोरोना ब्लास्ट.. बीते 24 घंटे में 58,097 संक्रमित मिले.. 534 की मौत.. 15389 रिकवरी दर्ज

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers