ITR फाइलिंग सहित 4 जरुरी काम आज ही निपटा लें.. हो सकता है बड़ा नुकसान.. देखिए डिटेल

Settle 4 important tasks including ITR filing today.

  •  
  • Publish Date - October 31, 2021 / 02:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

Important filings this year 2021 : नई दिल्ली। अक्टूबर महीने का आज अंतिम दिन है। इसके साथ ही कई जरूरी काम करने की आखिरी तारीख भी आज है। यानी कई ऐसे काम हैं जिसे करने की अंतिम तारीख आज है. ऐसे में, अगर आपका भी काम अब तक पेंडिंग है तो इसे आज ही निपटा लें. क्योंकि आज के बाद इसे आप नहीं करा पाएंगे।

पढ़ें- आपकी बेटी को कभी नहीं होगी पैसों की कमी! सिर्फ 416 रुपये लगाकर पाएं 65 लाख, जानिए सरकार की खास योजना के बारे में

1. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और DL रिन्यू कराएं
आपकी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट को रिन्यू कराने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है. ऐसे में अगर आपको भी ये डॉक्यूमेंट रिन्यू कराने हैं तो जल्द करा लें. ऐसा न करने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस , रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और परमिट की वैधता को 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया था.

पढ़ें- डांस मास्टर धर्मेश सर पहले लगाते थे ठेला.. अब जीते हैं लग्जरी लाइफ.. महंगी गाड़ियों का भी शौक, दिल्ली, मुंबई, गुजरात में आलीशान बंगला 

2. PM किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन
PM किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत किसानों के पास रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय है. अगर वे इस दौरान अपना रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं तो उन्हें दो किस्तें मिलेंगी यानी कि 4,000 रुपये का फायदा होगा.

पढ़ें- सीएम बघेल ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को उनकी पुण्य तिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर किया नमन 

3. HDFC का खास ऑफर
अगर आप होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC का खास ऑफर इस महीने 31 अक्टूबर को खत्म हो रहा है. बता दें कि HDFC ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए होम लोन की दरों में कटौती की है. इसके तहत ग्राहक 6.70 % सालाना की शुरुआती ब्‍याज दर पर होम लोन ले सकते हैं. यह स्‍पेशल स्‍कीम 31 अक्‍टूबर 2021 तक उपलब्‍ध रहेगी.

पढ़ें- उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी वाहन, एक ही गांव के 11 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर 

4. SBI ग्राहक फ्री में भर सकते हैं ITR
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक इनकम टैक्स रिटर्न अब फ्री में दाखिल कर सकते हैं. SBI के ग्राहक YONO ऐप पर Tax2Win के जरिेए ITR भर सकते हैं. SBI ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि आप YONO पर Tax2Win के जरिए फ्री में ऐसा कर सकते हैं.ये ऑफर 31 अक्टूबर तक के लिए है.